Hazaribagh

Mar 09 2024, 20:35

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारीयों को लेकर बीएलओ/ सुपरवाइजर के साथ बैठक

हज़ारीबाग: आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 के तैयारियों को लेकर पुराना सूचना भवन में शनिवार को बीएलओ तथा सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई। सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। 

बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी बीएलओ व सुपरवाइजर से अपने-अपने मतदान केन्द्रों में एएमएफ यानी न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस बार मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा बुनियादी सुविधाओं को लेकर अत्यंत गंभीर है। कोई भी मतदाता को असुविधा न हो इसके लिए सभी बुनियादी सुविधाओं को क्रियाशील व सुलभ करने के निर्देश प्राप्त है। दिव्यांग तथा वृद्ध वोटरों के लिए मतदान केंद्र में रैंप होना महत्वपूर्ण बताया,उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र को हवादार रखने तथा पानी, शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि बीएलओ/सुपरवाइजर मतदान केंद्र को आकर्षित बनाने के लिए महिलाएं रंगोली से सजा सकती हैं। 

इस बैठक में उन्होंने अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को सुपरवाइजर के द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने को कहा तथा #IamVerifiedVoter कैंपेन के लिए गंभीरता पूर्वक घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य करने का निर्देश दिया। स्वीप एक्टिविटी की चर्चा करते हुए आम जनमानस को मतदान की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को अपने स्तर से आयोजित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक, मेहंदी,इलेक्शन की थीम पर आधारित रंगोली के आधार पर एथिकल वोटिंग पर कार्य करने को कहा।

इस बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,सहायक नगर आयुक्त, सभी बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Hazaribagh

Mar 09 2024, 18:55

हजारीबाग के बीजेपी लोस प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कटकमसांडी, कटकमदाग और पदमा क्षेत्र के 30 गांवों का किया तुफानी दौरा

हजारीबाग के बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमसांडी, कटकमदाग और पदमा प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतों के करीब 30 गांवों का किया तुफानी दौरा किया और बीजेपी और अपने पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया। 

इस दौरान हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग और कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में करीब 14 करोड़ की विकास योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया और क्षेत्र के कई आयोजनों में भी शामिल हुए। सभी जगहों पर लोगों ने लोगों ने अपना जताया। 

मौके पर कटकमदाग प्रखंड में मंडल अध्यक्ष कविंद्र यादव, विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू, विधायक प्रतिनिधि इंद्रनाथ कुशवाहा, जिला महामंत्री भाजयुमो आशीष कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार यादव विधायक प्रतिनिधि लीलावती देवी संध्या देवी शंभूगोप, पीयूष राणा, प्रेमजीत शर्मा, विकासयादव,सुनीलमालकार, धीरज राणा, आशीष कुमार, हुलास कुशवाह, मनीष कुमार, सागर कुशवाह, बिनोद कुशवाहा, उदो गोप,महेन्द्र प्रशाद, सुरेंदर गुप्ता, कमल साव,सुनील यादव,बसंत यादव,राजेन्द्र ठाकुर, मनीष कुमार, सिद्धार्थ कुमार,दीपक कुमार पंडित,विजय गिरी,रोहन साव, जगन्नाथ प्रसाद, कैलाश प्रसाद, राजू साव, अर्जुन मिस्त्री, सुरेश साव, नवल प्रसाद, वासुदेव प्रसाद, सपना देवी रीना राय भट्ट, कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशीरी राणा, सदर विधानसभा प्रतिनिधी दिनेश सिंह राठौर,कटकमसांडी पश्चिम मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव,कटकमसांडी पूर्वी मंडल अध्यक्ष जीवन प्रसाद मेहता,कटकमसांडी प्रखंड के पूर्वी जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी, गदोखर पंचायत के मुखिया नारायण साव,कंचनपुर पंचायत के मुखिया अशोक राणा, कंडसार पंचायत के मुखिया वीना देवी ,मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार मेहता, पबरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत रजक, डांड पंचायत के पूर्व मुखिया मथूरा प्रसाद मेहता, महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुनीता यादव,साहपुर , ढौठ़वा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सोहर राणा, आराभुषाई मुखिया आदित्य दांगी,महा मंत्री राकेश सिंह, युवा मोर्चा के प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक मेहता ,लुपुंग के पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि,महामंत्री अरविंद यादव, रेबर पंचायत के मुखिया कलावती देवी ,मुखिया प्रतिनिधी हलधर यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रमोध यादव, पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, प्रकाश यादव, विजय दांगी,बाझा पंचायत के पूर्व मुखिया लीलो सिंह भोक्ता, साहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेम प्रसाद, दुर्जय प्रसाद,महामंत्री अरविंद यादव, कटकमसांडी भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता महाबीर सिंह, रामू राम, प्रयाग पासवान ,दुर्जय प्रसाद,कपिल दांगी,बिजुल देवी,घनश्याम यादव, प्रकाश कुशवाहा,सचिन मेहता,विकाश मेहता,सरयू सिंह,मनोज पांडेय,अमित सिंह,सोनू सिंह,चिंतन शर्मा,दीपक यादव, सुबाश यादव,कपिल दांगी,पूर्व मुखिया राजकुमार यादव, प्रकाश यादव, विजय दांगी,सुभाष यादव, दीपक यादव, समुन्दर प्रसाद , सहदेव यादव, , प्रकाश यादव, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष रामचंद्र यादव, कैलश अनुराग मित्तल उर्फ सीकू, रंजीत राणा, बलदेव प्रजापति, खिरोधर यादव, सुभाष दांगी ,उदय मेहता,संदीप मुंडा, दिनेशर यादव, बैजनाथ यादव, शंकर यादव और पदमा क्षेत्र में दर्जनों भाजपा नेता और समर्थक मौजूद रहे ।

Hazaribagh

Mar 09 2024, 18:28

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उपायुक्त का विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक,संपन्न।


मतदान केन्द्रों के भवन परिर्वतन संबंधी प्रस्तावो पर हुई चर्चा

जिला निर्वाचन सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज 9 मार्च को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा निर्वाचन में प्रयोग किए जाने वाले मतदान केन्द्रों के नाम तथा भवन में बदलाव या परिवर्तन को लेकर विचार विमर्श किया गया।

 निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार बूथों के नाम व भवन परिवर्तन को लेकर निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश प्राप्त हुए हैं। निर्देशानुसार अति महत्वपूर्ण व विशेष परिस्थिति में ही जिले भर के अधिकतम पांच बूथ के भवनों में परिवर्तन संभव हो सकेगा। 

आज संपन्न हुई बैठक में एईआरओ द्वारा भवनों के परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव पर विचार करते हुए सर्वसम्मति से पांच प्रपोजल को निर्वाचन आयोग भेजे जाने की प्रक्रिया की गई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक चिन्हित सभी मतदान केन्द्रों में एएमएफ (न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं) को क्रियाशील रखने तथा छोटे-मोटे मरम्मती के कार्यों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

मौक पर डीईओ ने बताया कि नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने की प्रक्रिया अब भी जारी है तथा निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के एक दिन पूर्व तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी,अतः नए मतदाता जिन्होंने अब तक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करवाया है वें फॉर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकते है। साथ उन्होंने यह जानकारी दी कि वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में है लेकिन उनके पास एपिक कार्ड या मतदाता पहचान पत्र नहीं है वह अन्य विकल्पों मसलन आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पासपोर्ट इत्यादि के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,आजसु, बहुजन समाजवादी पार्टी,भारतीय जनता पार्टी,राष्ट्रीय जनता दल,झारखंड मुक्ति मोर्चा व इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Hazaribagh

Mar 08 2024, 18:35

हजारीबाग के अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।


हजारीबाग:- हजारीबाग के अस्पताल में बड़े ही धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया अस्पताल की महिला चिकित्सक और महिला नर्सिंग स्टाफ का अभिनंदन किया गया, साथ ही अस्पताल परिसर में काटकर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई, साथ ही सभी ने अपने-अपने स्तर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्पीच दिया अंत में सभी के साथ संयुक्त तस्वीर लिया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के लिए विशेष दिन माना जाता है। 

इस विशेष दिन को महिला चिकित्सक और महिला नर्सिंग स्टाफ के लिए यादगार बना दिया। यह कार्यक्रम प्रत्येक साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किया जाता है।

मौके पर अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में नारी शक्ति का सबसे बड़ा रोल होता है। नारी शक्ति की वंदन हम सभी को करनी चाहिए।

Hazaribagh

Mar 07 2024, 18:04

हजारीबाग लोकसभा की जनता करेगी विकसित हज़ारीबाग़ के लिए कांग्रेस महागठबंधन का चुनाव: मुन्ना सिंह

हज़ारीबाग : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निमंत्रण पैलेस हजारीबाग में लोकसभा स्तरीय बैठक की गई जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह जी ने झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर जी एवम् प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर से मुलाकात की एवम् उनको बुके देकर किया स्वागत।

हजारीबाग लोकसभा स्तरीय बैठक में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी ने चुनावीं रणनीति एवम् तैयारियों की समीक्षा की साथ ही पूरे लोकसभा से आये वरीय नेतागण व सम्मनानित कार्यकर्ताओं संग संवाद स्थापित किया कांग्रेस पार्टी के विजन को घर घर पहुँचने के लिये प्रेरित किया।

चुनावी संबंधी कार्यक्रम में कांग्रेस के क़दावर नेता श्री मुन्ना सिंह जी ने लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित जीत के लिए अलाकामान द्वारा प्राप्त दिशानिर्देशों पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि यहां हज़ारीबाग़ की जनता विकास और न्याय के मुद्दे पर अपना मतदान कांग्रेस पार्टी को देगी।

इस बैठक में मुख्य रूप से सुबोध कांत सहाय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहज़ादा अनवर, विधायक अम्बा प्रसाद विधायक अकेला यादव, धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक , जोनल कोऑर्डिनेटर अशोक चौधरी, प्रदेश महासचिव नीरज अमूल्य खालखो, अजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सतीश पाल मुंजीनी, मानस सिन्हा, रियाज अंसारी, हजारीबाग जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, रामगढ़ जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, केदार पासवान, शांतनु मिश्रा एवं हजारीबाग व रामगढ़ जिला के विधानसभा प्रभारीगण एवं इन जिलों के वरीय नेतागण विशेष रूप से मौजूद रहे।

Hazaribagh

Mar 07 2024, 18:03

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम हजारीबाग में महिलाओं को मिले कई सौगात

हज़ारीबाग : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम हजारीबाग के द्वारा नगर भवन में सम्मान सह पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था की महिलाओं को 60 लाख बैंक लिंकेज विभिन्न बैंकों के द्वारा प्रदान किया गया यह बैंक लिंकेज महिलाओं को उद्यम विकास हेतु तथा अपने कारोबार को आगे बढ़ाने हेतु दिया गया है दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत हजारीबाग नगर निगम अंतर्गत 464 महिला स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रशिक्षण का कार्य किया गया है जिसमें प्रथम पेज में 183 महिलाओं तथा द्वितीय फेज में 281 महिलाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात सर्टिफिकेट वितरण किया गया।

साथी नगर निगम द्वारा आयोजित साक्षात के माध्यम से चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया नगर भवन के आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त महोदय ने महिलाओं के विकास हेतु सामाजिक सोच सामाजिक बदलाव तथा उन्हें निरंतर आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया इस प्रशिक्षु सुलोचना मीणा के द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने तथा उनके निरंतर संघर्षशील विचारधारा को भविष्य में उन्नति हेतु सर्वप्रमुख बताया।

सहायक नगर आयुक्त उपनगर आयुक्त के द्वारा भी महिलाओं के उत्साहवर्धन हेतु तथा महिलाओं को निरंतर बढ़ने हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आने की विचारधारा पर बल दिया गया कार्यक्रम में महिलाओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक महिलाओं को निर्वाचन के तहत सहज नागरिक तथा अपनी कर्तव्य को पूरा करने हेतु सभा दिलाया गया अब की बार 80 बार इस सूत्र वाक्य के साथ महिलाओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर नगर मिशन प्रबंधक मधु कुमारी प्रशिक्षण प्रदाता मेधावी फाउंडेशन सूर्या एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ,सामुदायिक संगठन करता निरमा कुमारी ,शांति मुकुल खालको नैयर वसीम तथा सभी सीआरपी मौजूद थे।

Hazaribagh

Mar 07 2024, 18:02

होल्डिंग टैक्स का भुगतान नही करने वाले बड़े बकायदारों का खाता फ्रीज करेगा नगर निगम हजारीबाग

हज़ारीबाग प्रशासक सह नगर आयुक्त शैलेंद्र लाल के द्वारा नगर निगम के राजस्व शाखा के साथ वित्तिय वर्ष 2023-2024 में किये जा रहे राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में मेसर्स रितिका प्रिन्टेक को होल्डिंग टैक्स , वाटर यूजर चार्ज, ट्रेड लाइसेंस एवं विज्ञापन शुल्क में शत प्रतिशत वसूली करने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी बड़े बकायदारों जिन्होंने अभी तक होल्डिंग टैक्स का भुगतान नही किया है उन्हें झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 के अंतर्गत नोटिस करते हुए उनके बैंक खाता को फ्रीज़ करने की कार्यवाही प्रारम्भ करने हेतु निदेशित किया गया।

पूर्व में वैसे बड़े बकायदार जिन्हें नोटिस निर्गत किया गया परंतु अब तक उनके द्वारा होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है उनके खाता को फ्रीज करने की कार्यवाही हेतु भी निदेशित किया गया। निगम के सभी तहसीलदारो को भी निदेशित किया गया कि वे एजेंसी के तहसीलदार के साथ बड़े बकायदारों के भवनों का भ्रमण करते हुए उनसे बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

एजेंसी को मार्च 2024 तक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कर वसूली शत प्रतिशत करने हेतु निदेशित किया गया।

बैठक में उप नगर आयुक्त ज्योति सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय , बिपिन कुमार , नगर प्रबंधक फरहत अनिसी , निगम के तहसीलदार एवं रितिका के शेखर उपस्थित थे।

Hazaribagh

Mar 07 2024, 18:01

हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना नगर निगम को हस्तांतरित, शहरी जलापूर्ति योजना के रख-रखाव एवं संचालन की जिम्मेवारी भी दी गईं

हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना से स्थानीय शहर वासियों को पेयजल की आपूर्ति का कार्य पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, हजारीबाग के द्वारा किया जाता रहा है। साथ ही शहरी जलापूर्ति योजना के रख-रखाव एवं संचालन की जिम्मेवारी भी पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग की रही है।

सरकार के निदेश एवं माननीय सांसद हजारीबाग की अध्यक्षता में दिनांक 15.02.2024 को संपन्न बैठक में दिये गये निदेश के आलोक में आज दिनांक 07.03.2024 को सभी परिसंपत्तियों सहित हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना को नगर निगम हजारीबाग को हस्तांतरित कर दी गई है। इस कार्य के लिए औपचारिक बैठक कर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना को नगर आयुक्त-सह-प्रशासक, नगर निगम हजारीबाग को विधिवत हस्तगत कर दी गई है।

अब हजारीबाग शहरी जलापूर्ति योजना से पेयजलापूर्ति का कार्य एवं इस जलपूर्ति योजना के संचालन एवं रख-रखाव का कार्य नगर निगम हजारीबाग के द्वारा किया जाएगा।

Hazaribagh

Mar 07 2024, 16:29

माण्डू विधायक जेपी भाई पटेल ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घघाटन

हजारीबाग जिला के चुरचू प्रखण्ड अंर्तगत चरही पंचायत के विभिन्न योजना का बतौर मुख्य अतिथि झारखंड विधानसभा के सचेतक (विरोधी दल) सह भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री जय प्रकाश भाई पटेल जी नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर विधिवत शिलान्यास किया।

योजना का नाम इस प्रकार है।

ग्राम पंचायत चरही के लाल बंगला में मेन रोड से लेकर नीचे नदी तक पी-सी-सी पथ का शिलान्यास

ग्राम पंचायत चरही के घांटो रोड में यूको बैंक के समीप दक्षिण छोर में नाली एवं ढक्कन निर्माण का शिलान्यास

ग्राम पंचायत चरही में श्यामपट्टी कॉपरेटिव महाविद्याल के समीप डिप बोरिंग एवं पी. सी. सी. पथ निर्माण कार्य का उद्घघाटन.

इस कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह बहेरा मुखिया देवकी महतो,जिला परिषद सदस्य बासुदेव करमाली, चूरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह,अल्पसंख्यक जिला मंत्री सह विधायक प्रतिनिधि आरिफ अंसारी, विधायक प्रतिनिधि सह उप मुखिया अभिजीत सिंह, पंचायत समिति सदस्य शक्ति देवी, पंचायत समिति सदस्य आशा राय, महिला मोर्चा विधायक प्रतिनिधि बीना मिश्रा,पूर्व मुखिया प्रत्याशी सह समाज सेवी ललिता देवी,पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी रोशनी देवी,बिनोद कुमार केशरी,नर्सिंग राय,मुंतजिर अंसारी,संगीता देवी,नगीना देवी, मीरा देवी,गायत्री देवी,अनिता देवी,पिंकी देवी,दीपा गुप्ता, खुसबू देवी,मधु केशरी,सुधा सोनी,सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे।

Hazaribagh

Mar 07 2024, 15:03

हजारीबाग लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं संग किया प्रेस- कांफ्रेंस

कहा हजारीबाग के माटी का बेटा हूं, जमीन से जुड़ा हूं, राजनीति को हमने बनाया है सेवा का माध्यम

हजारीबाग लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने प्रत्याशी घोषित होने के बाद गुरुवार को अपने सेवा कार्यालय परिसर में बीजेपी के कई पुराने कार्यकर्ताओं संग अपना पहला प्रेस- कांफ्रेंस आयोजित किया।

जिसमें उन्होंने कहा की हजारीबाग के माटी का बेटा हूं, जमीन से जुड़ा रहा हूं, मैंने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाकर कार्य किया है। कभी खुद को नेता नहीं समझा और आगे भी आमजनमानस के साथ ऐसे ही सुलभ, सहज, सरल और शिष्ट बनकर उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

जिन्हें भी जरूरत हो, अपने बेटे-भाई को आवाज दें, 24 घंटे मेरे दरवाजे उनकी समस्याओं के निबटारे के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि वे समग्र विकास पर विश्वास रखते हैं। हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जैसे दो बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया, यही अवसर अब उन्हें संसदीय क्षेत्र से मतदाता दें। वह विश्वास दिलाते हैं कि पूरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा बहेगी।

जो कहते थे कि कोविड में जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराना, महापर्व छठव्रत में महाव्रतियों के बीच पूजन साड़ी बांटना, हजारीबाग में वृहत स्तर पर युवाओं के बीच खेल सामग्री और जरूरी संसाधन का वितरण करना, शादी के दौरान ज़रूरतमंद बहनों के बीच लहंगा बांटने व गरीब एवं ज़रूरतमंद 25 जोड़े का शाही शादी कराने जैसे कार्य से क्या होता है, तो उसी का सुखद फलाफल है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी जनसेवा की भावना देख उन पर यकीन जताया और उन्हें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया। इसके लिए वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी, जेपी नड्‌डा जी, प्रदेश के बाबूलाल मरांडी जी, अमर बाउरी जी, यहां के स्थानीय भाजपाई, कार्यकर्ता, समस्त जनता और प्रेस/मीडिया का तहेदिल से आभारी हैं।

उन्हें पूरा भरोसा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की पूरी जनता, पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं के सहयोग से संसद भवन पहुंचने का रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि रोड, गली, नली, बिजली, पानी, शिक्षा, खेल समेत हर क्षेत्र में पूर्व के भाजपा सांसदों ने जिस मुकाम पर हजारीबाग को पहुंचाया, वहां से अब क्षेत्र को आगे बढ़ाने का दायित्व उनका है। वह अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी और समर्पित भाव से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में विस्थापन, पुनर्वास, बेरोजगारी, पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने, हजारीबाग में एयरपोर्ट की लंबित योजना, सड़कों का विस्तारीकरण सहित आधारभूत संरचना को पूरा करना भी उनकी प्राथमिकता होगी ।

भाजपा के सांसद जयंत सिन्हा से भी करेंगे मुलाकात, लेंगे आशिर्वाद

हजारीबाग से भाजपा के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि वो हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा से जल्द ही मुलाकात करेंगे और उनका आशिर्वाद प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा की चूंकि पूर्व में पार्टी और क्षेत्र के विकास में उनकी भी अहम भूमिका रही है।